हज्ज और उम्रा गाइड - 4

Islam House Islam House
310

यह वीडियों हज्ज और उम्रा के लिए आने वाले अल्लाह के अतिथियों के लिये पर्याप्त मागदर्शन पर आधारित है। जिस में हज्ज के प्रकार, हज्ज या उम्रा का एहराम बांधने से पहले क्या करना चाहिए, एहराम बांधने का तरीक़ा, एहराम की हालत में निषिद्ध और वर्जित चीज़ें, उम्रा का तरीक़ा और उस की गततियों पर चेतावनी, हज्ज के कार्यों का विस्तृत वर्णन और उसके दौरान हाजियों से होने वाली गलतियों पर चेतावनी, तथा मिस्जदे नबवी की ज़ियारत के शरई तरीक़े का उल्लेख किया गया है।